एक्टर, सिंगर कंपोजर और डायरेक्टर डब्बू मलिक ने एक किताब ‘नेवर टू लेट’ लिखी है। इस किताब में उन्होंने अपनी जिंदगी के अनुभवों को समेटा है। इस किताब के पन्नों में उनकी जिंदगी के ऐसे अनुभव हैं, जो बताते हैं कि उनकी जिंदगी में सक्सेस और फेलियर चाहे जैसे भी रहे हों, लेकिन उनकी कभी ना हार मानने वाली जिद लोगों को इंस्पायर करेगी।