आमिर खान ने अपनी नई फिल्म को थिएटर में रिलीज होने के लगभग 1 महीने बाद यूट्यूब मूवीज-ऑन-डिमांड पर रिलीज करने का फैसला किया है।
‘सितारे जमीन पर’ सिर्फ यूट्यूब पर ही देखने को मिलेगी और किसी भी दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं की जाएगी।
आमिर खान ने आज ऐलान किया कि सितारे जमीन पर 1 अगस्त 2025 से यूट्यूब पर पूरी दुनिया में रिलीज की जाएगी।
भारत में यह फिल्म 100 रुपए में मिलेगी, जबकि अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और स्पेन समेत 38 देशों में यह लोकल प्राइसिंग के साथ उपलब्ध होगी।