भारत की निजी रिफाइनरी नायरा एनर्जी को माइक्रोसॉफ्ट ने IT सर्विसेज देना बंद कर दिया है। यूरोपियन यूनियन के प्रतिबंध के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने नायरा की आउटलुक ईमेल और टीम मैसेजिंग जैसी सर्विस पर अचानक रोक लगाई है।
माइक्रोसॉफ्ट के इस फैसले के बाद नायरा ने भारतीय IT फर्म रेडिफडॉट कॉम की सर्विस लेनी शुरू की हैं। कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट के इस फैसले को एकतरफा और अनुचित बताया है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने अचानक सर्विस बंद किए जाने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ याचिका दायर की है।