स्कूटर एनटीओआरक्यू 125 का नया सुपर सोल्जर एडिशन लॉन्च

स्कूटर एनटीओआरक्यू 125 का नया सुपर सोल्जर एडिशन लॉन्च

नईदिल्ली। अपने पॉपुलर स्कूटर एनटीओआरक्यू 125 का नया सुपर सोल्जर एडिशन टीवीएस मोटर ने लॉन्च कर दिया है। यह स्पेशल एडिशन आज की युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसे कंपनी ने रुपए 98,117 (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बाजार में उतारा है।
इस एडिशन को एक खास फौजी लुक दिया गया है जिसमें कैम्फ्लाज डिज़ाइन, दमदार ग्राफिक्स और स्पेशल कलर स्कीम शामिल है, जो इसे और ज्यादा अट्रैक्टिव और स्टाइलिश बनाते हैं। एनटीओआरक्यू 125 पहले से ही अपनी ब्यूटूथ-इनेबल्ड स्मार्टएक्सोनेक्ट टेक्नोलॉजी, शानदार परफॉर्मेंस और यूथ-फ्रेंडली डिजाइन के कारण युवाओं के बीच लोकप्रिय है। कंपनी के अनुसार, कैप्टन अमेरिका से प्रेरित यह स्पेशल एडिशन सबसे पहले साल 2020 में लॉन्च किया गया था, और अब इसे अपडेटेड लुक में दोबारा पेश किया गया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि यह स्कूटर इस महीने से देशभर के सभी टीवीएस डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगा।
इस खास वर्जन के लॉन्च से यह साफ है कि टीवीएस युवा खरीदारों को ध्यान में रखते हुए नए और यूनिक वेरिएंट पेश कर रही है, ताकि उन्हें तकनीक, परफॉर्मेंस और स्टाइल का बेहतर कॉम्बिनेशन मिल सके। सुपर सोल्डर एडिशन उन ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन सकता है, जो अपने टू-व्हीलर में यूनिक पर्सनैलिटी और सुपरहीरो टच चाहते हैं। यह एडिशन मार्वल के चर्चित सुपरहीरो कैप्टन अमेरिका से प्रेरित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *