देहरादून: हरिद्वार मनसा देवी मंदिर भगदड़ हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. इस हादसे में 29 लोग घायल हैं. घायलों को उपचार ऋषिकेश एम्स और हरिद्वार में चल रहा है. हरिद्वार मनसा देवी मंदिर भगदड़ हादसे से बाद एंबुलेंस चालक इरफान की चर्चा हो रही है. इरफान मनसा देवी भगदड़ हादसे में घायवों के लिए देवदूत बने. उन्होंने ही सबसे पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया. बिना किसी हड़बड़ी के इरफान ने कई लोगों को अस्पताल पहुंचाया. जिससे कई लोगों की जान बची.
एंबुलेंस चालक इरफान शाह ने बताया वे तीस साल से लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने बताया वे हरिद्वार में ही रहते हैं. उन्होंने कहा वे डेड बॉडीज को उनके घरों तक पहुंचाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा इसके लिए वे बिहार, बंगाल, गुजरात जाते हैं. हादसे को लेकर इरफान शाह ने बताया जब ये घटना हुई तब वे अपने कुछ ड्राइवर साथियों के साथ मौके पर थे .