इतिहास गवाह है! 150+ रन से पिछड़ने के बाद सिर्फ 2 बार जीता भारत

इतिहास गवाह है! 150+ रन से पिछड़ने के बाद सिर्फ 2 बार जीता भारत

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में जारी है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने ्पनी पहली पारी में सात विकेट पर 544 रन बना लिए हैं और भारत के खिलाफ अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है। भारतीय टीम की पहली पारी 358 रन पर सिमटी थी, जिससे इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 186 रन की हो गई है। भारत पर जब-जब विपक्षी टीमों ने पहली पारी में 150+ रन की बढ़त हासिल की है, उन मैचों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में 127 टेस्ट में से भारतीय टीम सिर्फ दो मैच जीत पाई है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या टीम इंडिया मैनचेस्टर में वापसी कर पाएगी? क्या मैनचेस्टर में भारतीय टीम अपना पहला टेस्ट जीतकर इतिहास रच पाएगी?

भारत के खिलाफ अब तक 127 टेस्ट में ऐसा हुआ है जब विपक्षी टीम ने पहली पारी में 150 या उससे ज्यादा रन की बढ़त हासिल की है। इनमें से टीम इंडिया ने दो जीते हैं, जबकि 93 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। 32 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। इस समीकरण में भारत का जीत प्रतिशत 1.57 का है। ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि इंग्लैंड को चौथे दिन जल्द से जल्द समेटा जाए और पारी से हार को टाला जाए। साथ ही अच्छी बढ़त हासिल कर इंग्लैंड को ट्रैप किया जाए। टेस्ट में दो दिन बचे हैं और पांचवें दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *