दुनिया की दिशा में बदलाव, अमेरिका की गैरमौजूदगी बना कारण: CGTN सर्वे

दुनिया की दिशा में बदलाव, अमेरिका की गैरमौजूदगी बना कारण: CGTN सर्वे

CGTN Survey America’s Absence and Global Shifts : सीजीटीएन CGTN के हालिया सर्वेक्षण से पता चला है कि विश्व धीरे-धीरे अमेरिका की राजनीतिक और आर्थिक अनुपस्थिति (America’s Absence) के अनुसार ढलने लगा है। वैश्विक शक्तियों (Global Politics Shift) के बीच नई साझेदारियां और रणनीतियां बन रही हैं, जिससे दुनिया की दिशा बदल रही है। वहीं अमेरिका की भूमिका कमजोर होने पर नई वैश्विक ताकतें उभर रही हैं और जैसे-जैसे अमेरिका का प्रभाव कम हो रहा है, वैसे-वैसे अन्य देशों की भूमिका मजबूत हो रही है। कई राष्ट्र अपनी नीतियों को अमेरिका की गैर मौजूदगी के अनुसार बदल रहे हैं ताकि वे नए वैश्विक माहौल (Rising Global Powers) में बेहतर तालमेल बैठा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *