नई दिल्ली : भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाज के लिए मैदान पर आ गए हैं। शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद पंत बल्लेबाजी के लिए दूसरे दिन मैदान पर आ गए। अतिरिक्त स्कैन के बाद पंत अपने चोटिल पैर को सहारा देने के लिए ‘मून बूट’ (एक सुरक्षात्मक ऑर्थोपेडिक जूते) पहनकर स्टेडियम पहुंचे। हालांकि, वह विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे। पंत का बल्लेबाजी के लिए आना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। कुछ देर पहले ही बीसीसीआई ने उनकी चोट पर अपडेट दिया था कि वह जरूरत के अनुसार इस मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे।
पहले दिन चोटिल हुए थे पंत
पहली पारी में पंत 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, जब रिवर्स स्वीप के प्रयास में गेंद आकर उनके पैर पर लगी। भारतीय पारी के 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद उनके दाहिने पैर पर लगी। इसके बाद वह जमीन पर ही लेट गए और काफी दर्द में दिखे थे। फीजियो के आने पर भी वह दर्द से कराहते दिखे थे। फिर उन्हें उठाकर ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन वह चल नहीं सके। फिर उन्हें एंबुलेंस में ले जाया गया। पंत के दाहिने पैर से खून रिसता हुआ देखा गया, साथ ही शरीर के उस हिस्से में काफी सूजन भी थी।
‘स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर दिखा’