मुंबई : आलिया भट्ट इन दिनों सुर्खियों में हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘डिफिकल्ट डॉटर्स’ बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएफ)’ के लिए चुनी गई है। डेडलाइन के मुताबिक यह फिल्म उन 30 फिल्मों में से एक है जो एशियन प्रोजेक्ट मार्केट (एपीएम) के लिए चुनी गई है।
आलिया भट्ट हैं फिल्म की निर्माता
फिल्म का निर्देशन आलिया की मां सोनी राजदान ने किया है। इसकी निर्माता आलिया भट्ट, उनकी बहन शाहीन भट्ट और एलन एमसीएलेक्स हैं। ‘डिफिकल्ट डॉटर्स’ एशिया भर से चुनिंदा फिल्मों में से एक है, जिसे एपीएम में प्रदर्शित किया जाएगा। इस प्रोग्राम में फिल्म निर्माता अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों और सह-निर्माताओं से जुड़ेंगे।
‘द लास्ट ऑफ देम प्लेग्स’ को मिली जगह
डेडलाइन के अनुसार, इस सूची में एक और प्रोजेक्ट ‘द लास्ट ऑफ देम प्लेग्स’ है। इसका निर्देशन कुंजिला ने किया है और इसका निर्माण अभिनेत्री कनी कुसरुति और पायल कपाड़िया ने किया है। कुसरुति पिछले साल बीआईएफएफ के न्यू करंट्स सेक्शन की जूरी सदस्य थीं।