एक तरफ गोवा में पर्यटकों की भीड़, दूसरी ओर तेलंगाना हाईकोर्ट को मिला नया मुख्य न्यायाधीश

एक तरफ गोवा में पर्यटकों की भीड़, दूसरी ओर तेलंगाना हाईकोर्ट को मिला नया मुख्य न्यायाधीश

जनवरी से जून 2025 तक गोवा में 54.55 लाख पर्यटक आए, जिनमें 51.84 लाख भारतीय और 2.71 लाख विदेशी थे। जनवरी में सबसे ज्यादा 10.56 लाख पर्यटक पहुंचे। पर्यटन विभाग ने बताया कि यह रिकॉर्ड पर्यटन विभाग की नई रणनीतियों, जैसे ‘रीजनरेटिव टूरिज्म’, बेहतर प्रचार, और अंतरराष्ट्रीय मेलों में भागीदारी की वजह से संभव हुआ है। गोवा अब सिर्फ समुद्र तटों के लिए नहीं, बल्कि सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और प्राकृतिक अनुभवों के लिए भी प्रसिद्ध हो रहा है।

मेघालय में छात्रा की हत्या से हड़कंप

मेघालय के पूर्वी गारो हिल्स जिले के एक गांव में दिनदहाड़े एक स्कूली छात्रा की हत्या कर दी गई। विलियमनगर के पास सामगोंग गांव में हमलावर ने सार्वजनिक रूप से किशोरी पर कुल्हाड़ी से हमला किया। उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए विलियमनगर सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है।

स्कूल में छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

तेलंगाना के निजामाबाद क्षेत्र के अरमूर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में गुरुकुल स्कूल में एक 17 वर्षीय छात्र ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने कहा कि छात्र के माता-पिता को सूचित किया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। हम फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *