इन दिनों सेलिब्रिटी कॉमेडी कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स- अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट में नजर आ रहे करण कुंद्रा ने हाल ही में बातचीत में अपनी जर्नी पर बात की है। करण ने बताया है कि जब उन्होंने इस शो में जाने की बात अपने घरवालों को बताई तो परिवार ने कहा कि वो खानदान की नाम खराब कर देंगे, क्योंकि उन्हें कुकिंग नहीं आती थी। लेकिन करण की मानें तो वो अब अपनी कुकिंग स्किल्स से खुद हैरान हैं। बातचीत में करण ने गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश पर भी बात की है-