IT कंपनी टेक महिंद्रा की पहली तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 13,570 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 3.19% ज्यादा है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 13,351 करोड़ रुपए रहा। वहीं अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 11,952 करोड़ रुपए रहा और उसने टोटल 489 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया