’मैं TVF के सारे शोज देखता था। पंचायत सीरीज का बहुत बड़ा फैन था। कोविड के दौरान पंचायत सीरीज देखा। इस सीरीज ने मेरे दिल को छू लिया था। कभी सोचा नहीं था कि एक दिन इस शो को डायरेक्ट करने का मौका मिलेगा।’ यह कहना है पंचायत 4 के डायरेक्टर अक्षत विजयवर्गीय का। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान अक्षत ने पंचायत सीरीज से जुड़ने और करियर को लेकर दिलचस्प खुलासे किए। पेश है कुछ खास अंश…