भिवानी के गांव धनाना की बहू दर्शना घनघस ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में दमदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता। बातचीत में दर्शना ने बताया कि उन्होंने वियतनाम और आयरलैंड की बॉक्सरों को 5-0 से और फाइनल में अमेरिका की खिलाड़ी को 3-2 से हराकर गोल्डन पंच लगाया।