कनाडा में  इस्कॉन की जगन्नाथ रथ यात्रा पर कुछ लोगों ने छतों से अंड़े फेंके

कनाडा में इस्कॉन की जगन्नाथ रथ यात्रा पर कुछ लोगों ने छतों से अंड़े फेंके

कनाडा में 11 जुलाई को इस्कॉन की जगन्नाथ रथ यात्रा पर कुछ लोगों ने छतों से अंड़े फेंके। इस घटना का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह घटना उस वक्त घटी जब भक्त सड़कों पर नाचते हुए भजन कर रहे थे।

सोशल मीडिया यूजर संगना बजाज ने घटना का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- किसी ने पास की इमारत से हम पर अंडे फेंके। क्यों? क्योंकि हमारा विश्वास शोर मचाता है? क्योंकि हमारी खुशी अनजान लगती है? हम नहीं रुके, क्योंकि भगवान जगन्नाथ सड़कों पर हैं, कोई नफरत हमें हिला नहीं सकती।”

वहीं, टोरंटो में रहने वाली एक NRI ने कहा- हम हैरान और आहत थे, लेकिन हमने यात्रा नहीं रोकी। नफरत कभी भी विश्वास को नहीं हरा सकती।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *