यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने उप-प्रधानमंत्री और आर्थिक विकास मंत्री यूलिया स्विरीडेंको को देश का नया प्रधानमंत्री बनाने की सिफारिश की है। यूलिया जेलेंस्की की करीबी मानी जाती हैं।
जेलेंस्की ने सोमवार को एक फेसबुक पोस्ट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा- वह यूलिया स्विरीडेंको को नए प्रधानमंत्री के रूप में नामित करेंगे, जो 2020 से पद पर काबिज डेनिस श्मिहाल की जगह लेंगी।
जेलेंस्की ने कहा कि वह सरकार में नवीकरण चाहते हैं। यूक्रेन और ट्रम्प प्रशासन के बीत सैन्य सहयोग के बदले नेचुरल रिसोर्स देने की डील स्विरिडेंको के देखरेख में ही हुई थी।
स्विरीडेंको का प्रधानमंत्री बनाना संसद की मंजूरी पर निर्भर करता है। हालांकि, जेलेंस्की की पार्टी ‘सर्वेंट ऑफ द पीपल’ 2019 से 254 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत में है। आज संसद में इसको लेकर बात हो सकती है, लेकिन स्विरिडेंको की नियुक्ति पर वोट की तारीख अभी नहीं आई है।