क्रिकेट का अपमान है ये’, इंग्लैंड की चालबाज़ी पर भड़के गावस्कर, गांगुली से बोले– अब बदलाव जरूरी है

क्रिकेट का अपमान है ये’, इंग्लैंड की चालबाज़ी पर भड़के गावस्कर, गांगुली से बोले– अब बदलाव जरूरी है

नई दिल्ली : लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन के पहले सेशन में ही राहुल और पंत ने इंग्लैंड को विकेट के लिए तरसा दिया था. ऐसे में इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने विकेट हासिल करने के लिए एक ऐसा तरीका अपनाया, जो गावस्कर को बिल्कुल रास नहीं आया और उन्होंने इसे क्रिकेट के खिलाफ बता दिया.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शायद ही सोचा होगा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के बिना भी भारतीय बल्लेबाज उनकी टीम को इतना परेशान कर देंगे. वो भी उसके घर में ही. मगर लीड्स और बर्मिंघम के बाद लॉर्ड्स टेस्ट में भी लगातार यही देखने को मिला. लॉर्ड्स टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को विकेट के लिए तरसा दिया, जिसके बाद बेन स्टोक्स ने एक खास रणनीति अपनाई. मगर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को ये रणनीति पसंद नहीं आई और उन्होंने इसे क्रिकेट के खिलाफ बताते हुए बदलाव की मांग की है.

लॉर्ड्स में टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी पूरी की. भारतीय टीम दिन के आखिरी सेशन में 387 रन पर ऑल आउट हुई. मगर इससे पहले केएल राहुल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड को एक-एक विकेट के लिए तरसा दिया. खास तौर पर राहुल और पंत की साझेदारी टीम इंडिया को तीसरे दिन बेहतरीन शुरुआत दिलाई. इसका असर ये हुआ कि इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने विकेट के लिए ऐसा तरीका अपनाया, जो शायद ही कभी दिखा हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *