वर्षा से बिगड़े हालात: MP के 13 जिले बाढ़ की चपेट में, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

वर्षा से बिगड़े हालात: MP के 13 जिले बाढ़ की चपेट में, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

भोपाल: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. 1 जून से 10 जुलाई तक मध्य प्रदेश में दीर्घावधि औसत से 71 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. मंडला समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. गुना में नदी पर नहाने गए दो मासूम गहरे पानी में डूब गए. इनमें एक की उम्र 8 साल और दूसरे की 6 वर्ष थी. देर रात बचाव दल ने मछली के जाल से इन दोनों के शव को पानी से बाहर निकाला. वहीं मैहर में दीवार धंसने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि सतना में कार पर अचानक एक पेड़ गिर गया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. लेकिन उसमें बैठे 5 लोग बाल-बाल बच गए.

महिला को नदी में खींच ले गया मगरमच्छ
दमोह में 40 वर्षीय मालती बाई शुक्रवार सुबह घर खर्च के लिए व्यारमा नदी में कुछ महिलाओं के साथ पानी भरने गई थी, लेकिन अचानक मालती बाई पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया और उनको गहरे पानी में खींच ले गया. जिससे मालती बाई की मृत्यु हो गई. हालांकि बाद में उनका शव बरामद कर लिया गया है. वहीं मंडला जिले में भी बाढ़ के हालात हैं. बीते 24 घंटे के दौरान रीवा में सबसे ज्यादा 3.7 इंच पानी गिरा. जबकि ग्वालियर में भारी बारिश के साथ छतरपुर, जबलपुर, मंडला, टीकमगढ़ और सतना में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *