“उम्र 14 साल, लेकिन फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं”

“उम्र 14 साल, लेकिन फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं”

नई दिल्ली: भारत के उभरते बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी महज 14 साल की उम्र में फैंस के दिलों पर छा चुके हैं। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से वह लगातार चर्चा में रहते हैं। हाल ही में हुई भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 की यूथ सीरीज में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। 5 मैचों की सीरीज में वैभव के बल्ले से 355 रन निकले। वैभव ने चौथे वनडे मैच में 143 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने इस दौरान सिर्फ 52 गेंद पर अंडर-19 वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक ठोका। उन्होंने पाकिस्तान के कमरान गुलाम का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

वैभव के लिए फैंस की दीवानगी

वैभव की लोकप्रियता सिर्फ भारत ही नहीं, यूके तक फैल चुकी है। फैंस सिर्फ उन्हें देखने के लिए दूर-दराज से स्टेडियम पहुंच रहे हैं। आन्या और रिवा नाम की दो 14 साल की लड़कियों ने 6 घंटे ट्रैवल करके वॉर्सेस्टर में हुए चौथे और पांचवें वनडे में वैभव से मुलाकात की। दोनों लड़कियां राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहनकर आई थीं और वैभव के साथ तस्वीर खिंचवाई।

राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘सबूत है कि हमारे पास सबसे बेहतरीन फैंस हैं। 6 घंटे गाड़ी चलाकर वॉर्सेस्टर पहुंचीं, पिंक जर्सी पहनी। वैभव और टीम इंडिया के लिए चीयर किया। आन्या और रिवा वैभव की उम्र की ही हैं। उनके लिए ये दिन यादगार रहा।’

भारत ने सीरीज 3-2 से जीती

वैभव की दमदार पारियों की बदौलत भारत ने सीरीज़ 3-2 से अपने नाम की। अंतिम मैच को छोड़कर उन्होंने हर मुकाबले में टीम को तेज शुरुआत दी और इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इससे पहले वैभव का नाम आईपीएल 2025 में तब चर्चा में आया जब वे सिर्फ 13 साल की उम्र में कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़कर T20 क्रिकेट का सबसे युवा शतकवीर बनने का इतिहास रच दिया। यह आईपीएल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज शतक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *