“‘ये बाहर होना जरूरी था!’ – गंभीर की चाल और टॉस पर ही पलटी बाज़ी”

“‘ये बाहर होना जरूरी था!’ – गंभीर की चाल और टॉस पर ही पलटी बाज़ी”

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। टीम में एक बदलाव किया गया है। जसप्रीत बुमराह टीम में वापस आ गए हैं। वह प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेंगे। बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया का मनोबल ऊंचा है। एजबेस्टन में भारत ने पहली बार जीत हासिल की है।

जसप्रीत बुमराह की टीम में हुई वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी की घोषणा की है। जसप्रीत बुमराह को एजबेस्टन में वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण आराम दिया गया था। लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने उनकी वापसी की घोषणा की है। बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेंगे। प्रसिद्ध कृष्णा का एजबेस्टन में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उनका स्पेल महंगा साबित हुआ था।

प्रसिद्ध कृष्णा को किया गया ड्रॉप

प्रसिद्ध कृष्णा को टीम से बाहर कर दिया गया है। एजबेस्टन में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उनका स्पेल काफी महंगा साबित हुआ था। प्रसिद्ध कृष्णा ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में प्रसिद्ध ने 13 ओवर में 5 से ज्यादा की इकॉनमी के सात 72 रन दे दिए थे। वहीं दूसरी पारी में इस खिलाड़ी ने 14 ओवर में 39 रन दिए और सिर्फ एक विकेट हासिल किया। ऐसे में उन्हें ड्रॉप करना ही ठीक फैसला था। आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन इस सीरीज के दूसरे मैच में किया था।

एजबेस्टन में रचा था इतिहास

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर भारत ने इतिहास रचा। टीम ने पहली बार इस मैदान पर जीत दर्ज की। शुभमन गिल ने वो उपलब्धि हासिल की, जो पहले के भारतीय टेस्ट कप्तान नहीं कर पाए थे। एजबेस्टन में शानदार जीत के बाद, लॉर्ड्स में होने वाला तीसरा टेस्ट दोनों टीमों के लिए सीरीज में बढ़त हासिल करने का मौका होगा।

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI इस प्रकार है:

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उप-कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *