भारत की जवाबी कार्रवाई में POK का वो इलाका भी शामिल, जहां से हैं शोएब मलिक!

भारत की जवाबी कार्रवाई में POK का वो इलाका भी शामिल, जहां से हैं शोएब मलिक!

Shoaib Malik: पाकिस्तान क्रिकेट में शोएब मलिक केस नाम से आप अंजान नहीं होंगे. पूरे पाकिस्तान में T20 का इनसे बड़ा रिकॉर्डधारी बल्लेबाज नहीं हुआ. लेकिन भारतीय वायुसेना ने जब पाकिस्तान और PoK पर एयरस्ट्राइक किया तो एक हमला शोएब मलिक जहां से आते हैं, वहां पर भी हुआ. इंडियन एयरफोर्स ने 7 मई को किए एयरस्ट्राइक में 9 आतंकी ठिकानों को PoK में निशाना बनाया, जिनमें बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भींबर, चक अमरू, बाघ, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद के नाम शामिल रहे. इन 9 जगहों में शोएब मलिक का घर सियालकोट में आता है.

सियालकोट में शोएब मलिक का पैृतक घर
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का जन्म साल 1982 में सियालकोट के एक पंजाबी राजपूत मिडिल क्लास परिवार में हुआ था. उनके पिता मलिक फकीर हुसैन वहां एक जूते की छोटी सी दुकान चलाते हैं. उसी दुकान की कमाई से पिता ने बेटे के क्रिकेटर बनने का सपना साकार किया. 2006 में शोएब मलिक के पिता की कैंसर से मौत हो गई. पाकिस्तान क्रिकेट में जब नेम और फेम मिला और वो टीम के रेग्यूलर मेंबर बन गए तो उन्होंने भी सियालकोट छोड़ कराची में घर बना लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *