बॉलीवुड सिंगर ने बनाई धन-दौलत की दुनिया, एक्टर्स को पीछे छोड़ 99 घरों का मुकाम हासिल

बॉलीवुड सिंगर ने बनाई धन-दौलत की दुनिया, एक्टर्स को पीछे छोड़ 99 घरों का मुकाम हासिल

ग्लैमर की दुनिया में किस्मत चमकाना इतना आसान नहीं है. एक्टर्स से लेकर सिंगर्स तक काफी स्ट्रगल करके किसी मुकाम तक पहुंचते हैं. हालांकि अब उनके पास धन-दौलत की कोई कमी नहीं है. इस लिस्ट में एक नाम सिंगर मीका सिंह का भी है जिन्होंने हाल ही में अपने अचीवमेंट से जुड़ी खास बातों का खुलासा किया है.

बॉलीवुड हस्तियां फिल्मों से पैसा कमाती हैं, लेकिन ज्यादातर सितारे इनवेस्टमेंट के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं. मीका सिंह ने भी इनवेस्टमेंट के जरिए अपनी काया पलट ली है. इंटरव्यू में मीका सिंह ने खुलासा किया है कि कभी उनकी सैलरी चंद रुपए था और आज उन्होंने घरों में मोटी रकम इनवेस्ट की हुई है.

पहली सैलरी थी 75 रुपए
मीका सिंह ने कहा- ‘मुझे उम्मीद है कि ये 100 के आसपास पहुंच जाएगा. जब मैंने शुरुआत की, तो मेरी सैलरी 75 रुपए थी. मुझे कभी इस बात का अफसोस नहीं हुआ कि मैं कम सैलरी पर काम कर रहा था. मेरे शुरुआती टीनएज में, ये सच में एक बड़ी संख्या थी. मैंने गिटार बजाया, गाने गाए, जागरण में परफॉर्म किया, कीर्तन और कव्वाली गाई, वगैरह. ऐसा कोई भक्ति स्थान नहीं है जहां मैंने परफॉर्म न किया हो. फिर, मैं दलेर (मेहंदी) पाजी से मिला और हां अगर आपको अपनी जिंदगी में कुछ मिल रहा है, तो उसे कबूल करें. ये हमेशा सपने देखने के बारे में नहीं है, ये पूरा करने और कबूल करने के बारे में भी है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *