चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-न्यूजीलैंड मैच सेमीफाइनल की तैयारी के लिए अहम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-न्यूजीलैंड मैच सेमीफाइनल की तैयारी के लिए अहम

न्यूजीलैंड से पाकिस्तान की हार के साथ ही रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। चार मार्च को दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले सेमीफाइनल से पहले अब भारत को रविवार को अंतिम ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड की टीम से भिड़ना है।ग्रुप ए से भारत के अलावा न्यूजीलैंड भी अंतिम चार में पहुंच चुका है। हालांकि दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला ‘डेड रबर’ की तरह होगा, लेकिन भारतीय टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी। भारतीय टीम लगातार तीसरी जीत के साथ ग्रुप में शीर्ष स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी और ऐसे में अंतिम एकादश में बदलाव की गुंजाइश कम ही है।टीम में बदलाव की उम्‍मीद कमरोहित शर्मा इस मुकाबले में भी वही टीम उतारेंगे, जो पिछले दो मैच खेली थी। चूंकि पाकिस्तान के विरुद्ध मुकाबले के बाद टीम के पास एक सप्ताह का समय है और ऐसे में खिलाड़‍ियों को रिकवर होने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। कप्तान रोहित शर्मा को बेंच स्ट्रेंथ आजमाने और दो मैच खेल चुके खिलाड़‍ियों को न्यूजीलैंड के विरुद्ध आराम देने की कोई जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *