आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी कमेंट्री पैनल में भारत-पाकिस्तान के दिग्गज, गावस्कर और शास्त्री भी शामिल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी कमेंट्री पैनल में भारत-पाकिस्तान के दिग्गज, गावस्कर और शास्त्री भी शामिल

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत है। दुनिया की शीर्ष आठ टीमें हाई वोल्टेज मुकाबलों में यह मुकाबला इसलिए भी खास है, क्योंकि भारतीय टीम आज से अपने मिशन का आगाज कर रही है। मैदान पर जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर बांग्ला टाइगर्स से लोहा लेंगे तो दूसरी ओर, कमेंट्री में भी एक से बढ़कर एक दिग्गज क्रिकेट का लाइव रोमांच दर्शकों तक पहुंचाएंगे। टूर्नामेंट की कमेंट्री 8 अलग-अलग भाषाओं में हो रही है। कमेंट्री बॉक्स में चहेते मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना से लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर तक दिखाई दहे हैं।

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री, पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, नासिर हुसैन, मैथ्यू हेडन, इयान बिशप, वसीम अकरम, रमीज राजा, साइमन डूल, डेल स्टेन, शॉन पोलक और आरोन फिंच जियोस्टार के अंग्रेजी पैनल में हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हिंदी कवरेज में सुरेश रैना, हरभजन सिंह, वहाब रियाज, वकार यूनिस, संजय मांजरेकर, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, मोहम्मद कैफ, पीयूष चावला, संजय बांगर, आकाश चोपड़ा और दीप दासगुप्ता जैसे क्रिकेट के कई दिग्गज शामिल हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं की प्रस्तुति में भारतीय क्रिकेट जगत के कई जाने-माने नाम शामिल होंगे, जैसे हनुमा विहारी, अभिनव मुकुंद, एमएसके प्रसाद, आर. श्रीधर, मुरली विजय, एस बद्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद, सुनील जोशी, केदार जाधव और कई अन्य, जो प्रसारण में बेजोड़ गहराई और विशेषज्ञता लाएंगे। कवरेज को बढ़ाते हुए भारतीय सांकेतिक भाषा फीड और ऑडियो कमेंट्री जियोहॉटस्टार पर वापस आ गई है।

बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को हुई, जिसमें पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से हार मिली। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया 20 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। उनके ग्रुप चरण के मुकाबलों में 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ बहुप्रतीक्षित मुकाबला और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच भी शामिल है। टूर्नामेंट का समापन 9 मार्च को फाइनल के साथ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *