रूस-यूक्रेन युद्ध में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को बड़ा झटका लगा है. किम जोंग उन ने रूस को जो अपना सबसे महंगा तोप युद्ध के लिए दिया था, उसे यूक्रेन के एक अदना ड्रोन ने खत्म कर दिया है. दिलचस्प बात है कि उत्तर कोरिया के इस तोप की गिनती दुनिया के सबसे मजबूत तोपों में होती है.
न्यूज वॉयस ऑफ यूक्रेन के मुताबिक उत्तर कोरिया का एम-1978 कोकसन तोप यूक्रेनी सेना का टेंशन बढ़ा रहा था, जिसे अब यूक्रेन के एक डोन ने ओब्लास्ट में खत्म कर दिया है. अक्टूबर 2024 में रूस ने इस तोप को अपने बेड़े में शामिल किया था.
एक तोप की कीमत 33 करोड़
1978 में उत्तर कोरिया ने एम-कोकसन तोप का निर्माण किया था. यह तोप 43 किमी दूर से ही अपने निशाने को साधता है. रॉकेट का अगर प्रयोग किया जाता है तो यह दूरी 43 से बढ़कर 60 किलोमीटर हो जाती है. उत्तर कोरिया में इस तोप को सबसे अहम तोप माना जाता है.
उत्तर कोरिया के इस तोप को चलाने के लिए 8 लोगों की जरूरत होती है. यह तोप हर 5 मिनट में दो गोले को दाग सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक तोप के बंदूक के मूल संस्करण में चीनी टाइप 59 टैंक चेसिस का इस्तेमाल किया गया है.
इस तोप की कीमत 33 करोड़ रुपए है. हालांकि, उत्तर कोरिया ने रूस को इसे गिफ्ट दिया या बेचा, इसका खुलासा नहीं हो पाया. रूस ने अपने आर्टिलरी सिस्टम को मजबूत करने के लिए इस तोप का इस्तेमाल शुरू किया था.