रवींद्र जडेजा के पास पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचने का मौका, युवराज को पीछे छोड़ सकते हैं

रवींद्र जडेजा के पास पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचने का मौका, युवराज को पीछे छोड़ सकते हैं

Ravindra Jadeja: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के आधार पर किया जाएगा, जहां भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के साथ करेगी। इसके बाद भारत का दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ होगा, जो 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का इंतजार सभी फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं।

युवराज से दो विकेट पीछे
पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का मौका होगा। दरअसल वनडे में भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रवींद्र जडेजा भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह से सिर्फ दो विकेट पीछे हैं। ऐसे में अगर रवींद्र जडेजा पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मुकाबले में दो विकेट लेते हैं। तो वो विकेट लेने के मामले में युवराज सिंह की बराबरी कर लेंगे। वहीं अगर वो तीन विकेट लेते हैं, तो वो युवी से आगे निकल जाएंगे। ऐसे में रवींद्र जडेजा के लिए आने वाला ये मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ अनिल कुंबले के
इस लिस्ट में अन्य प्लेयर्स की बात करें तो भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ अब तक खेले गए। वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम रहा है। कुंबले ने अपने करियर में पाकिस्तान के खिलाफ कुल 34 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 54 विकेट अपने नाम किए। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (54 विकेट) का नाम है। वहीं एक्टिव प्लेयर्स की बात करें तो इस लिस्ट में जडेजा से भुवनेश्वर कुमार का नाम है, भुवी ने अपने करियर में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 14 विकेट लिए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *