‘इमरजेंसी’ पर मृणाल ठाकुर का रिएक्शन, फिल्म को बताया दमदार

‘इमरजेंसी’ पर मृणाल ठाकुर का रिएक्शन, फिल्म को बताया दमदार

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने हाल ही में अपने पिता के साथ कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” देखी. उन्होंने फिल्म देखने के बाद इंस्टाग्राम पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.

मृणाल ठाकुर ने फिल्म की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कहा, “मैंने अभी-अभी अपने पिता के साथ थिएटर में फिल्म इमरजेंसी देखी और मैं अभी भी उस अनुभव से उबर नहीं पाई हूं. कंगना रनौत की बहुत बड़ी प्रशंसक होने के नाते मैं इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी और यह एक मास्टरपीस है.”

कंगना की तारीफ की
कंगना रनौत की तारीफ करते हुए मृणाल ने लिखा, ‘गैंगस्टर से लेकर क्वीन, तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका, थलाइवी और अब इमरजेंसी तक कंगना ने लगातार अपनी सीमाओं को तोड़ा है और अपनी अविश्वसनीय प्रतिभा से मुझे प्रेरित किया है. यह फिल्म भी अपवाद नहीं है, कैमरा वर्क, आउठफिट और अभिनय सभी बेहतरीन हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “कंगना आपने एक निर्देशक के रूप में खुद को आगे बढ़ाया है. मेरा पसंदीदा सीन, दूरबीन के साथ सेना अधिकारी का इमोशनल मूमेंट, नदी के किनारे के दूसरी तरफ जाने और भावना को बिल्कुल सही तरीके से कैप्चर करना. पटकथा, संवाद, संगीत और संपादन सभी सहज और आकर्षक हैं. मुझे श्रेयस, महिमा, अनुपम सर और सतीश, मिलिंद सर को उनकी भूमिकाओं में चमकते हुए देखना, मुझे बहुत पसंद आया. हर अभिनेता ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.”

मृणाल ने कहा कि कंगना आप सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं हैं, बल्कि आप एक सच्ची कलाकार और प्रेरणा हैं. चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने का आपका साहस सराहनीय है और कला के प्रति आपका समर्पण हर एक फ्रेम में स्पष्ट दिखाई देता है.

मृणाल ठाकुर ने सभी से फिल्म देखने की अपील की. उन्होंने कहा, “अगर आपने अभी तक इमरजेंसी नहीं देखी है तो कृपया खुद पर एक एहसान करें और जल्दी से इसे सिनेमाघरों में देखें. यह हर भारतीय को देखना चाहिए और मैं गारंटी देती हूं कि आप प्रेरित और थोड़े भावुक भी होंगे. इस बेहतरीन फिल्म को बनाने के लिए कंगना और इमरजेंसी की पूरी टीम का शुक्रिया. मैं इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए बहुत आभारी हूं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *