3 दिन में 200 से ज्यादा भूकंप के झटके, ग्रीस में बड़ी तबाही का खतरा

3 दिन में 200 से ज्यादा भूकंप के झटके, ग्रीस में बड़ी तबाही का खतरा




एथेंस: ग्रीस के खूबसूरत द्वीप सेंटोरिनी में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। भूकंप के झटकों से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रीस के इस पर्यटक पसंदीदा इलाके में शुक्रवार से रविवार तक 200 से ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। सबसे तेज भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई। हालात को देखते हुए अधिकारियों ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।

एडवाइजरी जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन ने आम जनता के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। प्रशासन ने लोगों से घरों के अंदर इकट्ठा होने से बचने और राजधानी के पुराने बंदरगाह समेत कई बंदरगाहों से दूर रहने की अपील की है। सेंटोरिनी कई फॉल्ट लाइनों पर स्थित है और यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी सेंटोरिनी द्वीप पर भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *