अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गर्वनमेंट एफिसिएंसी) विभाग का गठन किया है। इस विभाग के प्रमुख टेस्ला के मालिक एलन मस्क हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के मुख्यालय में रहकर काम के प्रति अपने समर्पण को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।
इसके साथ ही दावा किया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क वॉशिंगटन डीसी में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के हेडक्वार्टर्स में ही रहते हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया कि DOGE के प्रमुख एलन मस्क व्हाइट हाउस से कुछ दूर बने आइसेनहोवर एग्जीक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग में DOGE के कार्यालय में ही निवास कर रहे हैं।