पाकिस्तान के सिंध से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक गर्भवती महिला को जादू-टोने का शिकार होने के शक में पीट-पीटकर मार दिया गया. मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि उनपर अभी तक कोई केस रजिस्टर नहीं हुआ है.
जादू-टोने का बताया शिकार
रिपोर्ट के मुताबिक मामला सिंध प्रांत में मल्कानी शरीफ नगर के खुदा बख्शी हिस्बानी गांव का है. 30 साल की गर्भवती संगीता कोल्ही के पति हरीश कोल्ही ने उसे गांव के ही बच्चू कोल्ही और हर्शन कोल्ही नाम के 2 भोपा ( डॉक्टर) को सौंप दिया. उनका मानना था कि संगीता को किसी बुरी आत्मा ने अपने वश में कर लिया है. भोपा महिला को उसके घर के पास स्थित एक मंदिर लेकर गए.
मरने तक की पिटाई
मंदिर में लगातार 5 दिन तक महिला के बाल खींचे गए, उसे मुक्के और लाठी-डंडे से खूब पीटा गया. मृतक परिवार का कहना है कि रविवार 26 जनवरी 2025 की रात पिटाई के कारण संगीता की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिवार वाले और पड़ोसी मंदिर की तरफ भागे, हालांकि भोपा तब तक नहीं रुके जब तक पुलिस ने आकर उन्हें गिरफ्तार नहीं कर लिया.