सऊदी अरब में मौसम विभाग ने मक्का, मदीना और रियाद के लिए बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया

सऊदी अरब में मौसम विभाग ने मक्का, मदीना और रियाद के लिए बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया

मुस्लिम देश सऊदी अरब एक रेगिस्तानी इलाका है, जहां भीषण गर्मी पड़ती है, लेकिन देश में इस साल मौसम ने अजब ही करवट ली है. सऊदी अरब में जहां पहले बर्फबारी देखी गई, उसी के बाद लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ा. हालांकि, एक बार फिर देश में भारी बारिश को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है.

सऊदी अरब में पूरे साल भर बड़ी तादाद में तीर्थ यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. इसी बीच पवित्र शहर मक्का में एक बार फिर बाढ़ की संभावना जताई गई है. जहां हाल ही में 8 जनवरी को मक्का से लेकर जेद्दा, अल-बहा और असीर प्रांत में भारी बाढ़ देखी गई, हर तरफ सड़कों पर पानी भर गया था, गाड़ियां डूब गई थी, उसी के बाद एक बार फिर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

बारिश को लेकर जारी किया गया अलर्ट
सऊदी में मौसम विभाग ने सोमवार तक देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. पवित्र शहर मक्का से लेकर अल लिथ और अल कुनफुदाह और रियाद में भी भारी बारिश, ओले पड़ने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. सऊदी राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनसीएम) ने गुरुवार को दक्षिण-पश्चिमी सऊदी अरब के जाजान, असीर और अल बहा के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना जताई है. इसी के साथ पूर्वी प्रांत के कुछ हिस्सों में कोहरा भी छा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *