हम नई राष्ट्रीय खेल नीति लेकर आ रहे हैं : केन्द्रीय खेल मंत्री डॉ. मांडविया
प्रदेश के पहले फिट इंडिया क्लब का लोकार्पण
खेलो-बढ़ो अभियान का भी हुआ शुभारंभ
मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री ने विभिन्न जिलों में खेल अधोसंरचनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया
भोपाल :मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हम खेल और खिलाड़ियों के समग्र विकास के लिए कटिबद्ध होकर प्रयास कर रहे हैं। हम सच्ची खेल भावना के साथ इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आज प्रदेश के पहले फिट इंडिया क्लब की शुरूआत हई है। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के फिटनेस और स्वास्थ्य को लेकर विज़न का एक अहम हिस्सा है। फिट इंडिया क्लब बनाने की बात अब पूरे प्रदेश में सकारात्मक रूप से गांव-गांव तक जाएगी। इससे बच्चे और बुजुर्ग सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे। उन्होंने कहा कि खेल को हमारी सरकार ने अब एक पाठ्यक्रम (विषय) बना दिया है। छात्र इस विषय में शिक्षा ग्रहण कर व्याख्याता, सहायक प्राध्यापक, प्रशिक्षक आदि फील्ड में अपना कैरियर बना सकेंगे। हमने प्रदेश के खेल और खिलाड़ियों का मान-सम्मान बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को गौतम नगर में फिट इंडिया क्लब के प्रथम चरण का लोकार्पण एवं दूसरे चरण के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में केन्द्रीय श्रम और रोजगार, युवा कार्य एवं खेल मंत्री श्री मनसुख मांडविया विशेष रूप से उपस्थित थे।