मध्यप्रदेश में “हर गरीब को पक्का मकान” का संकल्प होगा पूरा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मध्यप्रदेश में “हर गरीब को पक्का मकान” का संकल्प होगा पूरा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव


हमारी सरकार का ध्येय है विकास, विकास और विकास
हर एक खेत को मिलेगा सिंचाई के लिए पानी
वृहद राजधानी परियोजना के लिए बनाया जाएगा मास्टर प्लान
विदिशा नगर पालिका बनेगी नगर निगम, मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल होंगे एक
मुख्यमंत्री ने विदिशा में 177 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण
प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश
लखपति दीदियों को किए प्रमाण पत्र वितरित

भोपाल : बुधवार, जनवरी 15, 2025, 19:10 IST

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि हर गरीब को पक्का मकान मिले। पूरे देश में अभी तक 4 करोड़ गरीबों को पक्के मकान दिलवाए जा चुके हैं। मध्यप्रदेश में पुराने सर्वे के अनुसार 16 लाख हितग्राहियों को पक्के मकान उपलब्ध कराने हैं, आज मध्यप्रदेश को 8.5 लाख नए आवास मिले हैं। इसके बाद पुनः सर्वे कराया जाएगा, कोई भी गरीब पक्के मकान के बिना नहीं रहेगा। मध्यप्रदेश में “हर गरीब को पक्का मकान” उपलब्ध कराने का संकल्प पूरा होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को विदिशा में “प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नवीन लक्ष्य का आवंटन” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से गृह प्रवेश कराया और लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने क्षेत्र के लिए 177 करोड़ 53 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *