जन-भावनाओं के अनुरूप रखे जायेंगे गांव और शहरों के नाम
एक लाख युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी
शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार लाने के लिये राज्य सरकार प्रतिबद्ध
सीएम राइज स्कूल शिक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे
महिदपुर को बनाएंगे भव्य तीर्थ
सीएम राइज स्कूल की अवधारणा पर म.प्र. में हुआ बड़ा काम : केन्द्रीय मंत्री श्री जोशी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बड़नगर में किया नवनिर्मित सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बड़नगर में आज जिस स्कूल को सीएम राइज के रूप में विकसित कर लोकार्पण किया गया है, इसी स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी शिक्षा प्राप्त की थी। उनकी स्मृति में बड़नगर के सीएम राइज स्कूल का नाम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अब गाँव और शहरों के नाम जन-भावनाओं के अनुरूप रखे जायेंगे। गजनीखेड़ी पंचायत को अब चामुंडा माता के नाम से जाना जायेगा। इसी तरह जहाँगीरपुर अब जगदीशपुर और मौलाना गाँव विक्रम नगर के नाम से जाना जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को उज्जैन जिले के बड़नगर में 40 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से नव-निर्मित सीएम राइज स्कूल भवन का लोकार्पण कर समारोह को संबोधित कर रहे थे।