तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल ने डिलीट की धनश्री वर्मा के साथ की तस्वीरें

तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल ने डिलीट की धनश्री वर्मा के साथ की तस्वीरें




Yuzvendra Chahal: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के रिश्ते में खटास आ गई है। तलाक की अफवाहों के बीच, दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। युजवेंद्र ने धनश्री के साथ वाली सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं। धनश्री ने युजवेंद्र को अनफॉलो तो किया है, लेकिन उनकी तस्वीरें नहीं हटाई हैं। सूत्रों ने बताया है कि तलाक की अफवाहें सच हैं। सूत्रों ने कहा, ‘तलाक तय है, बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है।’

2023 में धनश्री ने हटाया था चहल का नाम

तलाक की असली वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन दोनों अलग होने का फैसला कर चुके हैं। ये खबरें 2023 में तब शुरू हुईं जब धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम नाम से ‘चहल’ हटा दिया। इसके एक दिन बाद युजवेंद्र ने एक रहस्यमयी इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की, जिसमें लिखा था, ‘नई जिंदगी शुरू हो रही है।’ उस समय युजवेंद्र ने एक नोट जारी कर इन अफवाहों को खारिज किया था। उन्होंने अपने फैंस से कहा था कि ऐसी अफवाहों पर यकीन न करें और न ही उन्हें फैलाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *