इंडियन एयरफोर्स को फ्रांस से तीन और राफेल फाइटर जेट मिल गए। तीनों राफेल जेट ने फ्रांस से उड़ान भरने के बाद 7,364 किलोमीटर का सफर बिना रुके शाम 8 बजकर 14 मिनट पर पूरा किया। सफर पूरा होने में 8 घंटे से ज्यादा समय लगा। इस बीच, 3 बार मिड एयर री-फ्यूलिंग हुई। अंबाला एयरबेस पर तीनों को लैंड कराया गया। इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।
इनके आते ही भारत में राफेल की संख्या 8 हो गई। अगले 2 साल में फ्रांस सभी 36 फाइटर जेट डिलीवर करेगा। भारत ने फ्रांस के साथ 2016 में 58 हजार करोड़ में 36 राफेल फाइटर जेट की डील की थी। 36 में से 30 फाइटर जेट्स होंगे और 6 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट होंगे। ट्रेनर जेट्स टू सीटर होंगे और इनमें भी फाइटर जेट्स जैसे सभी फीचर होंगे।