IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट जारी है. इसका पहला दिन खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ 68 रन और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं. दरअसल, कंगारु टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. ओपनर्स ने इस सीरीज की सबसे बड़ी और मजबूत शुरुआत दी. 19 साल के युवा डेब्यूटांट सैम कॉन्स्टस के अटैक टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई थी. पहले और दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा. लेकिन अंतिम सेशन में जसप्रीत बुमराह के दम पर टीम इंडिया ने वापसी की.
कॉन्स्टस ने डेब्यू मैच में 65 गेंदों में 60 रन की पारी खेली
आज यानि 26 दिसंबर से चौथे टेस्ट की शुरुआत हुई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सैम कॉन्स्टस ने डेब्यू किया. उन्हें लेकर जैसी उम्मीद जताई जा रही थी, उन्होंने वैसा ही खेल दिखाया. कुछ गेंदों का सामना करने के बाद कॉन्स्टस ने सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज के खिलाफ अटैक किया और बाउंड्री की बरसात कर दी. उन्होंने महज 52 गेंद में 50 रन बना दिए और 65 गेंद में 60 रन की पारी खेली. इस पारी से ऑस्ट्रेलिया की टीम को मजबूत शुरुआत मिली. फिर बाकी बल्लेबाजों का भी मनोबल बढ़ा और उन्होंने अर्धशतक ठोक दिए. कॉन्स्टस के अलावा खराब फॉर्म से गुजर रहे उस्मान ख्वाजा ने 121 गेंद में 57 रन, मार्नस लाबुशेन ने 145 गेंद में 72 रन और स्टीव स्मिथ ने नाबाद 68 रन बनाए. पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर में 112 रन ठोक दिए. वहीं दूसरे सेशन के 28 ओवर में 64 रन बनाए. इस दौरान उसने सिर्फ 2 विकेट गंवाए. दूसरे सेशन तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए थे और कंगारु टीम एक मजबूत स्थिति में खड़ी हो गई थी