अपने सपनों का घर पाना किसकी ख्वाहिश नहीं होती। लोग कई सालों तक पाई-पाई जोड़ते हैं, तब जाकर कहीं घर बनवा पाते हैं। घर को पूरा तैयार होने में भी सालों लग जाते हैं।
लेकिन अब वो दिन दूर नहीं, जब चारों तरफ आपको ऐसे घर दिखाई देंगे, जिन्हें फैक्ट्री में तैयार किया गया हो। ऐसे घर को बनाने में समय भी बेहद कम लगता है और लागत में मामूली हो जाती है। दरअसल अमेरिका में ऐसे ही 312 मॉड्यूलर अपार्टमेंट को लॉन्च किया गया है।
अमेरिका की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी ग्रेस्टार लिमिटेड ने पेंसिलवेनिया में 312 मॉड्यूलर अपार्टमेंट्स को लॉन्च किया है। इसका मतलब ऐसा समझिए कि इन अपार्टमेंट्स को पहले फैक्ट्री में तैयार किया गया और फिर साइट पर असेंबल कर दिया गया।
ग्रेस्टार ने फैक्ट्री मेड 6 बिल्डिंग तैयार की हैं, जिसमें कुल 312 अपार्टमेंट हैं। इनमें 1 बीएचके, 2 बीएचके और 3 बीएचके तीनों लेआउट शामिल हैं। इन अपार्टमेंट्स का एरिया 662 से 1373 वर्ग फीट के बीच है।
अमेरिका में तीन कंपनियां ऐसी हैं, जो फैक्ट्री मेड हाउसिंग प्रोजेक्ट पर काम रही हैं। ग्रेस्टार इनमें सबसे बड़ी है। इसके अलावा जॉर्जिया में इम्पैक्ट हाउसिंग और मिशिगन की गिनोस्को मॉड्यूर शामिल है।