Pushpa 2 Stampede Case: पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर के बाहर हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और बच्चे की हालत नाजुक थी. बच्चा लंबे समय से अस्पताल में भर्ती था. बच्चे की हालत में अब सुधार है और अब उसके परिवार ने भी चैन की सांस ली है. बच्चे को होश आने के बाद अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने उससे मुलाकात की.
‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर शो के दौरान संध्या थिएटर की घटना में घायल बच्चे से मिलने के बाद, फिल्म निर्माता और अभिनेता अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने कहा, ‘डॉक्टरों से बात करने के बाद, हम यह जानकर बहुत खुश हैं कि लड़का ठीक हो रहा है.’