BREAKING: बेंगलुरु में भीषण हादसा, ट्रक पलटा और वोल्वो एसयूवी को कुचला, सीईओ परिवार के छह सदस्यों की मौके पर ही मौत




बेंगलुरु: बेंगलुरु के नेलमंगला में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक भयानक दुर्घटना ने सभी को चौंका दिया है। इस दुर्घटना में एक आईटी कंपनी के सीईओ के परिवार के 6 सदस्यों की जान चली गई। एक भारी कंटेनर ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर वोल्वो कार पर पलट गया, जिससे पूरे परिवार की मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार की स्थिति देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

अन्य कार को बचाने के प्रयास में कंटेनर पलटा- ट्रक ड्राइवर

दुर्घटना के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। चालक का कहना है कि उसके सामने एक अन्य कार आ गई थी, जिसे बचाने के प्रयास में उसने कंटेनर की स्टेयरिंग सड़क के डिवाइडर की ओर मोड़ दी, जिससे ट्रक पलट गया। इसी दौरान सीईओ की लग्जरी वोल्वो कार भी इस दुर्घटना की चपेट में आ गई। कंटेनर का वजन इतना अधिक था कि वोल्वो कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, पुलिस ने जांच से संबंधित जानकारी साझा करने से मना कर दिया है, यह कहते हुए कि इससे उनकी जांच प्रभावित हो सकती है।

पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर रही है

एक अधिकारी ने बताया कि हम सड़क सुरक्षा के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए एक ‘केस स्टडी’ भी कर रहे हैं। इस समय हम कोई जानकारी साझा नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि इससे जांच में रुकावट आ सकती है। ट्रक चालक झारखंड का निवासी है, जिसने कहा, ‘मेरे ट्रक के आगे एक कार थी, और अचानक कार चालक ने ब्रेक लगा दिए, जिससे मैंने अपने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। उस समय मेरी गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे थी। कार को बचाने के लिए मैंने स्टेयरिंग को दाईं ओर डिवाइडर की ओर मोड़ दिया, लेकिन तभी मुझे एक और कार दिखाई दी और मैंने ट्रक को बाईं ओर मोड़ दिया। इसके परिणामस्वरूप ट्रक पलट गया, जिसमें स्टील का सामान भरा हुआ था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *