युवाओं को अब रोजगार की तलाश में अन्यत्र नहीं जाना होगा
उज्जैन की पहचान आईटी नगरी के रूप में होगी
उज्जैन को मिला आईटी पार्क, डिजिटल भविष्य की ओर ऐतिहासिक कदम
इंजीनियरिंग और आईटी के नए ईको सिस्टम का करेंगे निर्माण
मुख्यमंत्री ने 46 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले आईटी पार्क का किया भूमि-पूजन
मुख्यमंत्री ने ग्लोबल इंवेस्टर समिट-2025 का लोगो किया लाँच और वेबसाईट का किया शुभारंभ
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आज का दिन उज्जैन के निवासियों के लिए और हम सबके लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। यह एक अलग इतिहास बनकर स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज किया जाएगा। उज्जैन जो अपनी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर के लिए विश्व प्रसिद्ध है, अब तकनीकी क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाएगा। उज्जैन में प्राचीनकाल से ही विज्ञान, खगोलशास्त्र और गणित के विद्वान रहे हैं। इसी भूमि पर आधुनिक विज्ञान की नींव रखी गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैन में आईटी पार्क के भूमि-पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शनिवार को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने इंदौर रोड़ पर एमपी इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा 46 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले आईटी पार्क का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आगामी फरवरी-2025 में भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर समिट के लोगो को लॉन्च किया। साथ ही इंवेस्टर समिट की ऑफिशियल वेबसाईट investmp.in का शुभारंभ किया।