इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने एक बार फिर से सबके सामने अपनी फजीहत करा ली है। इस बार पाकिस्तान द्वारा चीन के साथ की गई हरकत ने उसे दुनिया के सामने शर्मिंदा कर दिया है।
आतंकवाद, गरीबी, महंगाई, धांधली वाले चुनाव, नागरिक अशांति, राजनीतिक अस्थिरता और आर्थिक बदहाली में घिरे देश ने अपनी हरकतों चीन को मजबूर करने की कोशिश की। जैसा कि कोई भी सही अनुमान लगा सकता है – इसका अंत अच्छा नहीं हुआ, इस्लामाबाद को एक बार फिर से मुंह की खानी पड़ी है।
पाकिस्तान की हरकत पर गुस्साया चीन
रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में पाकिस्तान और चीन के बीच एक अहम बैठक हुई जिसमें ग्वादर बंदरगाह के इस्तेमाल और ‘चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे’ को लेकर बातचीत हुई। लेकिन पाकिस्तान ने इस मौके पर ऐसी चाल चली जिसने चीन को भौंचक्का कर दिया।
इस्लामाबाद ने कहा कि अगर चीन ग्वादर में सैन्य अड्डा बनाना चाहता है, तो उसे पाकिस्तान को सेकंड स्ट्राइक न्यूक्लियर क्षमता देनी होगी, ताकि ऐसा कर वह भारत के साथ बराबरी का सपना देख सके। लेकिन चीन ने इस मांग को बेतुका बताते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया और भविष्य की बातचीत को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया।