साल 2024 की शुरुआत सोमवार के साथ हुई थी जबकि यह मंगलवार के दिन खत्म होने जा रहा है। साल 2024 के आखिरी कुछ दिन बचे हैं ऐसे में यह वक्त है इस साल की घटनाओं पर नजर डालने का है। यह साल तमाम हादसों का गवाह रहा है। साल 2024 में ऐसी कई बड़ी घटनाएं हुईं जिनका असर पूरी दुनिया में नजर आया। यह साल तमाम बड़े विमान हादसों के लिए भी याद रखा जाएगा। तो चलिए 2024 में हुए बड़े विमान हादसों पर एक नजर डालते हैं।
नेपाल में भीषण विमान हादसा
24 जुलाई 2024 को काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सौर्य एयरलाइंस का विमान पोखरा के लिए उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी। प्लेन ने सुबह करीब 11 बजे त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी और इसके कुछ ही देर के बाद ही यह क्रैश हो गया। हादसे में मारे गए लोगों में से 17 सौर्य एयरलाइंस के ही स्टाफ थे, जबकि बाकी दो क्रू मेंबर्स थे। 21 साल पुराने इस प्लेन को मरम्मत कर टेस्टिंग के लिए ले जाया जा रहा था।