न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 143 रनों पर समेटा, हैरी ब्रूक खाता भी नहीं खोल पाये

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 143 रनों पर समेटा, हैरी ब्रूक खाता भी नहीं खोल पाये


Updated on 15 Dec, 2024 04:30 PM IST BY INDIACITYNEWS.COM
KooApp

हैमिल्टन। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अपना शिकंजा कस दिया है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के दूसरे दिन जहां मेजबान कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 347 रन बनाये। वहीं इसके बाद उसके गेंदबाजों ने इंग्लैंड टीम की पहली पारी को 143 रनों पर ही समेट दिया। इस प्रकार मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 204 रनों की बढ़त मिली हुई है। इस मुकाबले में आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज इंग्लैंड के हैरी ब्रूक पहली ही गेंद पर आउट हो गये जबकि हैरी ने इससे पहले के मैचों में दो शतक लगाये थे। हैरी मेजबान टीम के विलियम ओ रुर्के की अंदर आती गेंद को खेल नहीं पाये और बोल्ड हो गये। कीवी टीम की ओर से गेंदबाज मैट हेनरी ने 4 विकेट लिए, वहीं विलियम ओ रुर्के और मिचेल सेंटनर ने भी 3-3 विकेट हासिल किये। वहीं इससे पहले कीवी टीम की ओर से स्पिनर मिचेल सेंटनर तक ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *