वाशिंगटन, डीसी (अमेरिका)। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग 20 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना नहीं है। रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा था।
हालांकि, अमेरिका में चीन के राजदूत और उनकी पत्नी के मानक राजनयिक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है, रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजिंग के अन्य अधिकारी भी उनके साथ शामिल हो सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, उद्घाटन अधिकारियों ने उत्सव में राजनयिक प्रोटोकॉल को संभालने के लिए कर्मचारियों को नियुक्त किया है।
हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, वाशिंगटन स्थित चीनी दूतावास ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है और ट्रम्प प्रशासन ने भी टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया है।