नई दिल्ली: देश में कई योजनाएं चल रही हैं जिनसे बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं। चाहे वो आयुष्मान भारत योजना हो या अंत्योदय योजना, जिसके तहत करीब 80 करोड़ लोगों को हर महीने मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इसमें राज्य सरकारों से लेकर भारत सरकार तक कई योजनाएं चलाती हैं। ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।
ये योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती है जिसके तहत पात्र किसानों को हर साल 2,000 रुपये की तीन किस्तें दी जाती हैं, यानी सालाना 6,000 रुपये। वहीं, इस बार 19वीं किस्त जारी होनी है क्योंकि अब तक कुल 18 किस्तों का लाभ किसानों को दिया जा चुका है। लेकिन किसानों को ये किस्त कब मिलेगी, इस साल या अगले साल? तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि किस्त के 2 हजार रुपये लाभार्थियों के बैंक खाते में कब आ सकते हैं।