युवराज सिंह के किस्से और कहानियों के बारे में भला कौन नहीं जानता. चंडीगढ़ का युवी से टीम इंडिया के सिक्सर किंग बनने तक का सफर आसान थोड़े ही है. ये वो सफर है जो 13 साल 11 महीने की उम्र से शुरू हो गया था. स्केटिंग का नेशनल चैंपियन क्रिकेट का सिक्सर किंग बनने की ओर अग्रसर था. लेकिन, ये शिफ्ट हुआ कैसे? उसकी दो वजहें थीं. एक खुद युवराज के पिता योगराज सिंह और उनकी जिद. और दूसरा नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी ना. दरअसल, एक बार योगराज सिंह बेटे युवराज को लेकर सिद्धू के पास गए. लेकिन, जब उन्होंने युवी को बैटिंग करते देखा तो हाथ जोड़ लिए और कहा कि ये क्रिकेट नहीं खेल सकता.
