बेंगलुरु: बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले पर अब निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट में जो आरोप लगाए हैं, वे निराधार हैं और उनकी अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया के पास सभी सवालों के जवाब हैं। आपको बता दें कि अतुल सुभाष के भाई द्वारा बेंगलुरु में दर्ज आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सुशील सिंघानिया भी आरोपी हैं। सुशील सिंघानिया ने कहा कि मुझे मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि मेरा नाम भी एफआईआर में है, लेकिन मेरा उनसे कोई संबंध नहीं है। पिछले तीन सालों से मामले की कार्यवाही चल रही थी।अब अचानक ऐसा हो गया. हमारा परिवार दोषी नहीं है। कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा.