शेख हसीना का बड़ा बयान, मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश में अशांति का ‘मास्टरमाइंड’ बताया

शेख हसीना का बड़ा बयान, मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश में अशांति का ‘मास्टरमाइंड’ बताया

ढाका: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने देश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस पर जमकर निशाना साधा है। हसीना ने अपनी पार्टी अवामी लीग के एक कार्यक्रम में ऑनलाइन हिस्सा लेते हुए कहा कि मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश को अराजकता में धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि यूनुस की वजह से ही बांग्लादेश में सामूहिक हत्याएं हो रही हैं और हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, वह इन सबके मास्टरमाइंड हैं। हसीना ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए हमलों को लेकर भी यूनुस सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने देश की व्यवस्था को पटरी से उतार दिया है।

‘योजना के तहत सामूहिक हत्याएं की गईं’

शेख हसीना ने कहा, ‘5 अगस्त के बाद से अल्पसंख्यकों, हिंदुओं, ईसाइयों और बौद्ध धर्म के अनुयायियों के पूजा स्थलों पर हमले बढ़ गए हैं। हम इसकी निंदा करते हैं, नई सरकार में जमात और आतंकवादियों को खुली छूट मिल गई है। हसीना ने कहा कि यूनुस ने सुनियोजित योजना के तहत सामूहिक हत्याएं की हैं। हसीना का यह बयान हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में जारी अशांति के बीच आया है। इस साल अगस्त में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना को पीएम पद और बांग्लादेश छोड़ना पड़ा था और फिलहाल वह भारत में रह रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *