Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च के महीने होना है, लेकिन ये टूर्नामेंट किस देश में खेला जाएगा, इसके बारे में अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन बीसीसीआई ने भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर रखा है।
बीसीसीआई का कहना है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर हो, लेकिन पीसीबी इस बात के लिए राजी नहीं हैं। पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल को अपनाने के लिए भारत के आगे डिमांड रखी है।
पीसीबी का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी वह तभी स्वीकार करेंगे जब बोर्ड इस बात पर सहमत हो कि फ्यूचर में सभी आईसीसी टूर्नामेंट इसी प्रणाली के आधार पर होंगे और पाकिस्तान अपने मैच खेलने के लिए भारत नहीं जाएगा, उसमें ये कहा गया है कि पीसीबी की ये डिमांड रद्द होने वाली है। आज यानी 5 नवंबर को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर बहुप्रतीक्षित बैठक है, जिसमें हाइब्रिड मॉडल को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा स्वीकार किए जाने की पूरी तैयारी है।